Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

खेल समारोह के आयोजन से सैक्टरों और सोसायटी में बनी टीमों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का पूरा-पूरा मौका मिलता है: राजदीप सिंह

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में इंटर सोसाइटी टूर्नामेंट समारोह का समापन हुआ
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,12 दिसम्बर: सैक्टर-21 में जो खेल समारोह हुआ वह अपने आप में अपनी तरह का एक अलग ही टूर्नामेंट है जिसमें सैक्टरों और सोसायटी में बनी टीमों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का पूरा-पूरा मौका मिला। यह कहना था हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के एमडी राजदीप सिंह का, जिनके मार्गदर्शन में ये खेल हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के प्रांगण में सम्पन्न हुए। राजदीप सिंह ने बताया कि खेल समारोह संपन्न होने के बाद नगर के अच्छे खिलाडिय़ों को पुरस्कार से नवाजा जाता है जिससे कि खेलने वाले खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़े।
बकौल राजदीप सिंह इस प्रतियोगिता में शहर की लगभग 70 टीमों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं के विभिन्न वर्गो में भाग लेकर अपनी पहचान बनाई। हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के ट्रिनटी हॉल में टेबिल टेनिस के अंतिम राउंड के मैच हुए और फुटबाल फाईनल में टीमों का मुकाबला हुआ। हॉमर्टन ग्रामर स्कूल प्रबंधन ने दिल्ली के प्रसि क्लब डेल्ही डायनामॉस को चेज की सहायता से फुटबाल टूर्नामेंट सम्पन्न कराया। इसके फाईनल में पुलिस लाईन्स और लेजर वैली टीमों के बीच मुकाबला हुआ। कड़े मुकाबले में पुलिस लाइन्स ने मुकाबला 3-0 से जीता।
इसी प्रकार टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष महिला के अंडर-12, अंडर-15, अंडर-21 तथा अब व अंडर-25 के मुकबाले में रिशभ, सानवी, दीपक, अन्या, अभिष्ट बदास, सान्या सचदेवा तथा सारंग सूद विजेता घोषित किए गए, जबकि दिव्य नागपाल, ईशिका सिंह, अनम, आमिर तथा अजयपाल सिंह क्रमश: रनर रहे। लांग टेनिस के मुकाबलों में 9-11 वर्ग में आरव चावला (ओमेक्स सोसायटी) विजेता तथा श्रीमन उप-विजेता रहे। 12 से 14 वर्ष में लांग टेनिस में केशव मनोचा (मंगलम सोसायटी) विजेता तथा कार्तिक (मंगल) उप-विजेता रहे।
इसी प्रकार फुटबाल टीम में मुख्य रेफरी तथा रेफरी की भूमिका में निखिल, दिनेश, अनुपम, दीनू (सभी डायनॉमास क्लब) ने सहयोग दिया, जबकि स्कोर की भूमिका में जगदीश और निखिल ने अपना दायित्व निभाया। इसी प्रकार बैडमिंटन और टी.टी. मैचों में खेलों का संचालन प्रसिद्व खिलाड़ी अंकित तथा अभिषेक ने किया। सम्पूर्ण क्रीड़ा संचालन मंजीत सिंह, जितेंद्र भाटी और गिरीराज के हाथों हुआ।
कार्यक्रम में आए हुए सभी सोसायटियों और सैक्टरों के रेजीडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशनों के अध्यक्षों और अन्य विशिष्ट पदाधिकारियों ने पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य रूप से अमृत गुरुदेव एजुकेशन सोसायटी जोकि हॉमर्टन ग्रामर स्कूल की संचालिका हैं, के उपाध्यक्ष एन.एन. माथुर ( बिग्रेडियर सेवामुक्त), स्कूल के एमडी राजदीप सिंह तथा प्रधानाचार्या अर्चना डोगरा ने सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कार देते हुए आगे बढ़ते रहने और सामाजिक कार्यो तथा स्वास्थ्य के लिए क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने का संदेश दिया।


Related posts

वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा के पिताजी की रस्म पगडी मंगलवार, 12 फरवरी को

Metro Plus

Modern Delhi Public School celebrated ‘The Joy of Giving’ to mark ‘Raksha Bandhan’

Metro Plus

Vidya Mandir School में इंटरस्कूल क्विज और टेक टास्क में नन्हें वैज्ञानिकों ने दिखाई अदभुत प्रतिभा

Metro Plus