Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

सभी कॉलेज स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य करें: कुलपति प्रो० दिनेश कुमार

पलवल जिले के सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ की बैठक
मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
पलवल, 24 मई: वाई.एम.सी.ए. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद ने सभी संबद्ध कॉलेजों से स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सभी कॉलेजों को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद्, नैक तथा राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड एन.बी.ए. से मान्यता प्राप्त करने के लिए कहा है क्योंकि उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए उनके द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षण की गुणवत्ता एवं उत्कृष्टता का मूल्यांकन करवाना अनिवार्य है।
पलवल जिले के सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट पलवल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम एक अनूठा कार्यक्रम तथा विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन अवसर है, जिसके द्वारा विद्यार्थी समाज के लिए कुछ करने का अवसर प्राप्त कर सकते है और इंटर्नशिप के दौरान उनके उत्कृष्ट कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलेगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के दौरान किए गए कार्यों के आधार पर दो अतिरिक्त क्रेडिट प्वाइंट भी प्राप्त होंगे। उन्होंने सभी कॉलेजों को इंटर्नशिप कार्यक्रम में पंजीकरण प्रक्रिया में विद्यार्थियों को सहयोग देने का आग्रह किया ताकि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भागीदारी को बढ़ाया जा सके।
कॉलेजों को प्रोत्साहित करते हुए कुलपति ने कहा कि नैक तथा एन.बी.ए. मान्यता प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए नैक तथा एन.बी.ए. द्वारा आवधिक मूल्यांकन संस्थानों को एक सूचित समीक्षा प्रक्रिया के माध्यम से अपनी क्षमताओं तथा कमियों को जानने का अवसर प्रदान करता है तथा तय मानदंडों पर शिक्षा की गुणवत्ता स्तर में सुधार लाने में मदद करता है। इसलिए सभी कॉलेजों के लिए जरूरी है कि वे नैक तथा एन.बी.ए. मान्यता प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि नैक तथा एन.बी.ए. मान्यता के लिए आवेदन करने वाले सभी कॉलेजों को विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। कॉलेजों के प्राचार्यों द्वारा कुलपति को विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप उठाए गए कदमों के बारे में भी अवगत करवाया। कुलपति ने प्राचार्यों द्वारा गुणवत्ता सुधार को लेकर दिए गए सुझाव पर भी चर्चा की।
बैठक के दौरान डीन संस्थान प्रो० संदीप ग्रोवर ने विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता सुधार को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। डिप्टी डीन संबद्धता डॉ० आशुतोष दीक्षित ने 2018-19 के लिए संबद्धता प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक का संचालन संबद्धता शाखा की ओर से डॉ० प्रीति सेठी द्वारा किया गया। इससे पूर्व कुलपति ने पलवल जिले के विभिन्न कॉलेजों में स्थापित विश्वविद्यालय के परीक्षा केन्द्रों का दौरा भी किया। 


Related posts

प्राईवेट स्कूल कागजी खानापूर्ति के लिए लाखों की सेलरी देते हैं अपने रिश्तेदारों को 

Metro Plus

36वें सूरजकुंड मेले का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़: डीसी विक्रम सिंह

Metro Plus

सन्त निरंकारी मण्डल के संयोजक AS चौधरी का निधन, रस्म का आयोजन रविवार दोपहर 3 बजे

Metro Plus