Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

……….जब अवैध पार्किंग के चलते ठुकी एडिशनल सैशन जज की गाड़ी

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 नवंबर: सड़कों पर अवैध पार्किंग का खामियाजा आज जिले के एक वरिष्ठ न्यायाधीश को अपनी गाड़ी ठुकवाकर भुगतना पड़ा। हुआ यूं कि आज शाम को करीब पौने पांच बजे जिले के अतिरिक्त सैशन जज वीरेन्द्र मलिक अपनी कार (एचएनके-87) से जैसे ही न्यायालय परिसर से बाहर निकलकर मोड़ पर आई तभी अवैध पार्किंग में से एकाएक बाहर निकल कर आई कार नंबर (एचआर-87-बी-1206) ने जज साहब की गाड़ी को ड्राईवर साईड से बुरी तरह ठोक दिया जिस कारण उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर न्यायालय परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने जज साहब की गाड़ी को टक्कर मारने वाली गाड़ी को चालक सहित पकड़ लिया। वहीं जज साहब इसके बाद दुसरी गाड़ी मंगाकर उसमें चले गए। कार चालक को थाना सैंट्रन पुलिस थाने ले गई जबकि क्षतिग्रस्त हुई दोनों गाडिय़ों वहां से ले जाने के लिए क्रेन का इंतजाम किया जा रहा है।
काबिलेगौर रहे कि मिनी सचिवालय तथा कोर्ट परिसर के चारों तरफ की सड़कों व फुटपाथों पर पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अवैध पार्किंग का धंधा चलता है जबकि प्रशासन ने पार्किंग के लिए वहां जगह निधार्रित की हुई है। इस कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। बावजूद इसके पार्किंग माफिया चारों तरफ सड़कों पर अवैध रूप से गाडिय़ां खड़ी करवाकर उनसे पैसों की अवैध वसूली करता है। यदि कोई पैसे देने में आनाकानी करता है जो उसे बदतमीजी का शिकार होना पड़ता है।
आज इसी अवैध पार्किंग का शिकार जिले के अतिरिक्त सैशन जज वीरेन्द्र मलिक को अपनी कार को ठुकवाकर भुगतना पड़ा।


Related posts

सबसे छोटी उम्र की प्रतिभागी ऋतु लखीना मिस इंडिया एलीट प्रतियोगिता मेंं हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगी

Metro Plus

सडक़ पर खड़े ट्रक से टकराने के कारण दो छात्रों की दर्दनाक मौत!

Metro Plus

युवाओं के रोजगार के लिए DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में क्या कदम उठाये? देखें!

Metro Plus