Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

देश के हर नागरिक के लिए राजीव गांधी मार्गदर्शक: विकास फागना

Metro Plusसे Naveen Guptaकी रिपोर्ट
Faridabad News, 20 अगस्त: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न राजीव गांधी के 75वीं जयंती के अवसर पर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना व राजीव गांधी स्टडी सर्कल फरीदाबाद जिला उपाध्यक्ष रितिक खटाना ने पौधारोपण कर व गरीब बच्चों को खाद्य सामग्री देकर राजीव गांधी का स्मरण किया गया। उनके द्वारा देश के विकास में दिए योगदान पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर विकास फागना ने कहा की देश में सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार व कंप्यूटर क्रांति राजीव गांधी की देन है। 73वें सविंधान संशोधन से पंचायती राज को सशक्त करने वाले भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी ही थे। उनकी वजह से देश ने बहुत विकास किया हैं। उन्होंने कहा कि उनके व्यक्तित्व व उनके द्वारा किए गए कार्यों को देश कभी नही भूल सकता। देश के हर नागरिक के लिए राजीव गांधी मार्गदर्शक है।
इस मौके पर कांग्रेस नेत्री सुनीता फागना, नीतांश कपूर, निशांत बैंसला, इशांत राणा, दीपक, मोहित, अंकित, कृष्ण, सोनू, राहुल, गौरव आदि मौजूद थे।


Related posts

पुलिस चौकी खुलवाए जाने पर विधायक नगेंद्र भड़ाना ने जताया पुलिस आयुक्त का आभार

Metro Plus

Kundan Green Valley में हवन कर मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार

Metro Plus

कौन हैं वो अधिकारी जो प्रमोशन करने के लिए जिला रजिस्ट्रार IS Yadav को बचाने में लगे हैं?

Metro Plus