Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

देखिए, NEXA के गोल्डी सलूजा व कर्मचारियों की गुंडागर्दी!

नगर निगम के Joint कमिश्रर व तोडफ़ोड़ दस्ते से की बदसलूकी
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 1 अक्टूबर:
कांग्रेसी पृष्ठभूमि वाला सलूजा परिवार दिनोंदिन अपनी हदें पार करता जा रहा हैं। विवादों से इनका पुराना रिश्ता रहा है। अवैध कब्जे/अतिक्रमण करने में तो इस परिवार को महारत हासिल है। आलम यह है कि इनका गाडिय़ों का ऐसा कोई शोरूम नहीं है जहां इन्होंने अवैध कब्जा/अतिक्रमण ना कर रखा हो चाहे वह नीलम पुल पर खुला मारूति कार का शोरूम हो, NIT के NH-5 रेलवे रोड़ पर खुला लग्जरी गाडिय़ों का NEXA शोरूम या NH-2 स्थित NEXA का सर्विस सैंटर। हर जगह इन्होंने अवैध कब्जे/अतिक्रमण कर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रखी हैं। BK-नीलम रोड़ पर स्थित इनका पैट्रोल पम्प भी इसका जीता-जागता उदाहरण है जोकि NGT के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए Green Belt व नाले पर ही खुला हुआ है।
अभी बात करते है ताजा घटनाक्रम की जहां कि NIT के NH-5 रेलवे रोड़ पर खुले लग्जरी गाडिय़ों के NEXA शोरूम के गोल्डी सलूजा व उनके कर्मचारियों ने आज MCF के तोडफ़ोड़ दस्ते के साथ-साथ ज्वाईंट कमिश्रर प्रशांत अटकान से भी जमकर बदसलूकी की और तोडफ़ोड़ टीम को वापिस खदेड़ दिया। निगम का तोडफ़ोड़ दस्ता रेलवे रोड़ पर ग्रीन बेल्ट व नाले पर से अवैध अतिक्रमण हटाने गया हुआ था। तोडफ़ोड़ दस्ता जब इस रेलवे रोड़ पर खुले NEXA शोरूम पर हुए अतिक्रमण और व्हीकल रैम्प को तोडऩे पहुंचा तो वहां पहले तो शोरूम के कर्मचारियों ने निगम के तोडफ़ोड़ दस्ते के साथ हाथापाई की और जब वहां निगम के ज्वाईंट कमिश्रर प्रशांत अटकान पहुंचे तो उनसे भी बद्तमीजी की गई और सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए तोडफ़ोड़ नहीं करने दी। ध्यान रहे कि अवैध रूप से कॉमर्शियल गतिविधियां चला रहे NEXA शोरूम के गोल्डी सलूजा ने शोरूम के दोनों तरफ गाडिय़ां खड़ी कर लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। ज्वाईंट कमिश्रर प्रशांत अटकान ने इस मामले में इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है। वैसे स्थानीय लोग भी इस अतिक्रमण की शिकायत कई बार नगर निगम से कर चुके है।
वहीं अपनी बेईज्जती होने के बाद ज्वाईंट कमिश्रर प्रशांत अटकान ने अपनी तोडफ़ोड़ कार्यवाही को आगे दूसरे अवैध कब्जाधारियों पर टाला तो नहीं लेकिन कार्यवाही भी कोई खास नहीं की। ज्यादातर जगह वो कब्जाधारियों से अंडरटेकिंग लेकर उन्हें अतिक्रमण हटाने की मोहलत देते नतर आए चाहे वो Doctor Today हॉस्पिटल हो या फिर IDBI बैंक, कबाड़ी, लोहान क्लिनिक आदि। मजेदार बात तो यह रही कि इसी रेलवे रोड़ पर बांके बिहारी मंदिर के परिसर के बाहर सरकारी नाले व ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से खुले Star Hospital की तरफ तो ना जाने क्यों ज्वाईंट कमिश्रर प्रशांत अटकान ने जाना ही उचित नहीं समझा। जबकि इसी रोड़ पर खाली पड़े प्लॉट पर बने एक कमरे और उसकी दीवार को उन्होंने बेसहारा समझ कर JCB से पूरी तरह मलियामेट करवा दिया। तोडफ़ोड़ के बाद मौके पर पहुंचे प्लॉट मालिक ने अपने प्लॉट पर गलत तरीके से की गई तोडफ़ोड़ को लेकर ज्वाईंट कमिश्रर प्रशांत अटकान को खुब खर-खोटी सुनाई।


Related posts

पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा और DC जितेन्द्र यादव ने तिरंगा झंडा भेंट कर दी एक-दूसरे को शुभकामनाएं।

Metro Plus

DC Model School में आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाए अपनी कला के जौहर

Metro Plus

MCF की सीलिंग और तोडफ़ोड़ की कार्यवाही पर लगे सवालिया निशान, कहीं छोड़ा-कहीं तोड़ा ?

Metro Plus