Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Ballabgarh, 28 जनवरी: बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के दोबारा हुए चुनावों में पत्रकार विनोद मित्तल को पुन: अध्यक्ष चुना गया। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का पीआरओ बनने के बाद निवर्तमान प्रधान जोगिंद्र रावत ने नैतिकता के आधार पर क्लब के प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया था। इसलिए दोबारा हुए चुनाव में विनोद मित्तल को बहुमत से प्रधान चुना गया।
राजा नाहर सिंह महल में आयोजित यह चुनाव वरिष्ठ पत्रकार शकुन रघुवंशी की निगरानी में आयोजित किया गया। शकुन रघुवंशी ने बताया कि चेयरमैन के लिए अशोक जैन, प्रधान पद के लिए विनोद मित्तल को सभी पत्रकार साथियों ने दोबारा से प्रधान, सुभाष शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, विजेंद्र फौजदार को उपप्रधान, ओमदेव शर्मा को महासचिव, गोपाल अरोड़ा को सचिव, श्याम मित्तल को कोषाध्यक्ष तथा अमित चौधरी को संगठन सचिव चुना गया। संस्था के प्रधान विनोद मित्तल ने बताया कि कार्यकारिणी का विस्तार जल्द ही कर लिया जाएगा।
इस मौके पर नितिन बंसल, संजय शर्मा, प्रेम खान, पूजा भारद्वाज, यशवी गोयल, संदीप पाराशर, संदीप गोयल, राजीव भृगु प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
previous post