Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मार्डन DPS में बोले मूलचंद, चालान करके खजाना भरना सरकार का उद्देश्य नहीं बल्कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराना है।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद,17 फरवरी:
जिला परिवहन विभाग फरीदाबाद द्वारा चलाए जा रहे रोड सेफ्टी माह के समापन अवसर पर मॉडर्न डीपीएस नहर पार स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जहां उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं व शहर के गणमान्य लोगों को संबोधित किया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि चालान करके खजाना भरना सरकार का उद्देश्य नहीं है बल्कि लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराकर लोगों की जिंदगी बचाना सबसे बड़ा मकसद है।
परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि सभी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि अपनी जिंदगी के साथ साथ हम सभी की जिम्मेदारी है कि दूसरों की जिंदगी भी बचाएं। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र गहलावत, मॉडर्न डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर राजीव गिरधर, सन्दीप गिरधर व वाइस प्रिंसिपल मधु मालिक ने मंत्री मूलचंद शर्मा का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के उपरांत की गई।
इस मौके पर परिवहन मंत्री ने रोड सेफ्टी अभियान को सफल बनाने वाले रोड सेफ्टी से जुड़े हुए सदस्यों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में विभाग की तरफ से अभिषेक देशवाल की टीम ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जिसमें सड़क के नियमों का पालन करने के लिए शिक्षा दी गई।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जहां सरकार समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करती है वही हम सब का भी कर्तव्य है कि हम सब एक दूसरे को जागरूक करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ट्रैफिक नियमों की जानकारी पहुंचाएं ताकि सभी लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन करना अपनी जिंदगी का हिस्सा बना ले।
इस मौके पर अभिषेक देशवाल, दुर्गेश शर्मा, सरदार देवेंद्र सिंह, मोंटी शर्मा, आदित्य मोहन भी उपस्थित रहे।


Related posts

आयशर स्कूल की दीक्षा पांडे जिला स्तर पर प्रथम रही

Metro Plus

पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा, महिला सुरक्षा व अपराध पर अंकुश लगाना रहेगी प्राथमिकता।

Metro Plus

डॉयरेक्टर सुरेन्द्र खौड़ीवाल ने खिलाडिय़ों को विभिन्न तरह के कराटे के गुर सिखाए

Metro Plus