Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

नौकरी दिलाने के नाम पर जिगालो बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 24 अक्टूबर:
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेश पर कार्य करते हुए साइबर थाना प्रबंधक बसंत कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम ने दबिश देकर अलग-अलग राज्यों से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फुरकान अली निवासी बदरपुर नई दिल्ली, असरफ निवासी गौतमबुद्ध नगर उ.प्र. हाल निवासी जाकिर नगर जामिया नगर दिल्ली, यूनिश खांन निवासी मथुरा उप्र, साहिद निवासी आगरा उप्र, मामुद्दीन निवासी आगरा उप्र के रूप में हुई है।
इंस्पेक्टर बसंत ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना और तकनीक के माध्यम से उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि सेक्टर-21 फरीदाबाद के रहने वाले शिकायतकर्ता ने थाना साइबर अपराध पुलिस को एक शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि प्रतिष्ठित नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग तरह की औपचारिकताओ को पूरा करने के लिए आरोपियों ने उससे अलग-अलग समय पर कुल 3 लाख अपने खातो में ट्रान्सफर करवा लिए थे। बाद में पता लगा कि जिगालो की नौकरी दिला रहे थे। उपरोक्त आरोपी लोगों के बारे में सभी डिटेल्स व निजी जानकारियां हासिल कर फिर उनके पास फ़ोन करके उनको विभिन्न प्रकार की प्रतिष्ठित नौकरी दिलवाने के नाम पर झांसा देकर पैसे खातों में डलवा लेते थे।8
शिकायतकर्ता को नौकरी नहीं मिल सकी तो उसको अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ था जिस पर उसने शिकायत थाना साइबर अपराध को दी। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम कार्ड व ₹ 1,80,000/- रुपए बरामद किए गए हैं।
आरोपियों ने NCR में क़रीब 60 वारदातों बारे खुलासा किया गया है जो सभी को सूचित किया जा चुका है।
पुलिस की जांच में आरोपियान के फर्जी बैंक खाते में पिछले 1 साल में करीबन 70 लाख रूपये का लेनदेन पाया गया है।
पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।


Related posts

Tata Financial Services सैक्टर-16 हुडा मार्किट में खोली अपनी नई ब्रांच

Metro Plus

IEI Life Time Achievement Award to Er. J.P. Malhotra

Metro Plus

Vidyasagar स्कूल ने नरेंद्र मोदी का किस तरह मनाया जन्मदिन? देखें!

Metro Plus