Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फौगाट स्कूल छात्रों ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 28 सितम्बर:
सैक्टर-16 स्थित महादेव देसाई सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में फौगाट पब्लिक स्कूल सैक्टर-57 फरीदाबाद के खिलाडिय़ों ने उम्दा प्रदर्शन किया। 23-25 कि.ग्रा० वजन वर्ग में निखिल त्यागी ने स्वर्ण पदक जीता। 48-51 कि.ग्रा० वजन वर्ग में अंकित कुमार व प्रेरणा (42-45) ने सिल्वर मेडल (रजत पदक) अपने नाम किया। सन्नी (29-32), नवजोत (18-21), हेमन्त (0-40), गुंजन (42-45) ने कांस्य पदक जीता। कुल 8 पदक फौगाट स्कूल खिलाडियों ने अपने नाम किए। प्रतियोगिता में लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इनमें मुख्य रूप से रावल इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-28, महादेव देसाई सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सैक्टर-16 आदि ने भागीदारी की। कोच प्रिंस, योगेश, दीपक दिवाकर, राघवेंद्र चौधरी, नवीन नेगी, वासु शर्मा, प्रवेश गौतम, हंसराज, लक्ष्मी नेगी, आनंद त्यागी आदि उपस्थित थे। विधायक विपुल गोयल ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। ताईक्वांडो एसोसिएशन के प्रधान सुबोध चंदीला व महासचिव अमित राणा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता खिलाडियों को नवम्बर माह में होने वाली राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका कुरूक्षेत्र में मिलेगा।
खिलाडिय़ों की जीत पर खुशी मनाते हुए फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने सभी खिलाडियों को बधाई दी। फौगाट ने उनके कोच को भी शाबाशी देते हुए कहा कि यकीनन हम स्वस्थ भारत का निर्माण हम खेलों व अनुशासन द्वारा ही कर सकते है।
fogaat-23


Related posts

आस्ट्रेलियाई मैराथन धावक पैट फार्मर की स्पीरिट ऑफ इंडिया रन पहुंची हरियाणा

Metro Plus

FMS के विद्यार्थियों ने सफल और मदर डेयरी का दौरा कर जाने दूध के फायदे

Metro Plus

मॉडर्न विद्या मंदिर का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा

Metro Plus