Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अग्रवाल समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़, 17 August:
अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ की लेडीज़ विंग द्वारा हरियाली तीज महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला एवं महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल धर्मशाला, चावला कॉलोनी में आयोजित महोत्सव में अतिथिगण सोनम गर्ग, अदिति गर्ग एवं नेहा गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समिति के प्रवक्ता ललित गोयल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत की समृद्ध प्राचीन परंपरा में मनाए जाने वाले विभिन्न त्यौहारों की विरासत को आगे बढ़ाना था। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ “मेरा देश है रंगीला” गाने पर डांस एवं तीज क्वीन प्रतियोगिता कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही। तीज क्वीन प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि वह ५० वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए थी।

वंदना बंसल, मनीषा गुप्ता एवं शालिनी मंगला द्वारा तीज क्वीन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में अपना दायित्व निभाते हुए सुषमा सिंगला को तीज क्वीन, राधा फर्स्ट रनर अप एवं अर्चना मंगला सेकंड रनर अप घोषित किया गया। इसके साथ ही परंपरागत हिंदू विवाह की रस्मों को पूनम गुप्ता द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया गया। पूनम गोयल द्वारा लिखित एवं निर्देशित हरियाली तीज के महत्व को दर्शाती हुई लघु नाटिका का मंचन किया गया।

कार्यक्रम का अत्यंत प्रभाव पूर्ण मंच संचालन पूनम गोयल व हेमा जैन ने किया। इसके साथ ही तीज क्वीन प्रतियोगिता की एंकरिंग प्रेरणा अग्रवाल और सीमा सिंगला ने की।

मुख्य रूप से इंदु गोयल, राजरानी गोयल, छवि, अनिता, गुंजन, वर्षा, सुरक्षा, टीशा, दीपिका, निधि, नेहा, मोनिका, राजबाला, कविता, अंकिता, सपना, रितु, गोल्डी, नेहा, नीलम, पूनम, सोनल, कंचन, एवं संगीता ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित महिलाओं ने विभिन्न व्यंजनों का आनंद उठाया।


Related posts

Dynasty School in Collaboration with Rotary Club East organized a Blood Donation Camp

Metro Plus

मां और मातृभूमि को सम्मान दें: नवीन चौधरी, द्रोणाचार्य स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Metro Plus

एफएमएस के विद्यार्थियों ने किया 25वें इंटरस्कूल स्केटिंग चैंम्पिनशिप में शानदार प्रदर्शन

Metro Plus