Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

खेल लंबे समय से मानव रचना संस्थान का अभिन्न अंग बना हुआ है: डॉ० अमित भल्ला

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 13 फरवरी:
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) ने यूके सरकार की ट्यूरिंग योजना के तहत हैवंत एंड साउथ डाउन्स कॉलेज (एचएसडीसी) यूके से आए छात्रों के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। 20 फरवरी से 7 मार्च तक यूके एलीट स्पोट्र्स गु्रप (यूकेईएसजी) के सहयोग से आयोजित हुए इस दौरे का उद्वेश्य खेलकूद, मीडिया और सांस्कृतिक अनुभव के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना रहा।

मानव रचना परिसर में विदेशी प्रतिनिधियों के पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हें परिसर का दौरा कराया गया। इस दल का नेतृत्व टीम लीडर जूलियो ने किया। इनमें असिस्टेंट प्रिंसिपल एचएसडीसी आरोन बट्सन, एजुकेशनल विजिट को-ऑर्डिनेटर बॉबी क्राउन, सीओओ यूकेईएसजीएएचएसडीसी लखबीर सिंह सहित 16 छात्र व संकाय सदस्य शामिल रहे। दौरे के दौरान विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति की समझ और ज्ञान प्रदान करने के लिए कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें फुटबॉल, क्रिकेट और शूटिंग प्रशिक्षण सत्रों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं संगीत संध्या पर बॉनफायर के साथ खूब मस्ती की।

दौरे के दौरान प्रतिनिधियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इसमें पाक सत्र, मीडिया कार्यशालाएं, शूटिंग रेंज अनुभव, रचनात्मक कार्यशालाएं, भांगड़ा सत्र के साथ मानव रचना स्पोट्र्स साइंस सेंटर में स्पोट्र्स असेसमेंट सत्र भी शामिल रहा। अपने प्रवास के दौरान विदेशी मेहमानों को स्थानीय बाजारों का दौरा भी कराया गया। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भारतीय संस्कृति को नजदीक से समझने का मौका दिया गया।

प्रतिनिधियों को ताज महल और अक्षरधाम जैसे प्रतिष्ठित स्थलों का दौरा कराया गया। साथ ही एडोब एक्सपर्ट के साथ डिजाइन थिंकिंग कार्यशाला में भाग लेने का भी मौका मिला। वहीं स्पोट्र्स जर्नलिज्म कार्यशाला में भारत के अग्रणी खेल पत्रकारों के साथ खेल पत्रकारिता की बारीकियां जानने का अवसर दिया गया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को अरावली रेंज में ट्रैक कराने के साथ ही परिसर में नियमित योग और ध्यान सत्र में भागीदार बनाया गया।

इस दौरे की रूपरेखा सितंबर 2023 में बनाई गई थी, जब यूके की टीम ने मानव रचना परिसर आकर चार दिनों तक व्यापक जानकारी जुटाते हुए विविध मुद्दों पर चर्चा की थी। यह दौरा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने में एमआरईआई के उपाध्यक्ष डॉ० अमित भल्ला के दृष्टिकोण के कारण संभव हुआ है। इसके सफल संचालन में डॉ० हनु भारद्वाज, डायरेक्टर करियर डेवलपमेंट सीआरसीडीसी अंबिका वासुदेव, हैड, करियर एडवांसमेंट, सीआरसीडीसीय अगम तलवार प्रशासक खेल एमआरईआई ने परियोजना की अवधारणा और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एमआरईआई के उपाध्यक्ष डॉ० अमित भल्ला ने कहा खेल लंबे समय से मानव रचना संस्थान का अभिन्न अंग बना हुआ है, जो हमारी यात्रा को बेहतर बनाता है। यूकेईएसजी के छात्रों की यात्रा ने ना केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत में एक वैश्विक अनुभव जोड़ा है, बल्कि इसका आगे का मार्ग भी प्रशस्त किया है। ऐसे वैश्विक स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को विभिन्न अनुभव प्राप्त होते हैं।


Related posts

Grand Columbus International में छात्रों ने देशभक्ति के गीत, नृत्य व टॉक-शो कर मनाया गणतंत्र दिवस

Metro Plus

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर: डीसी विक्रम

Metro Plus

सम्पति विवाद: होटल रूप राज के तीनों मालिक गिरफ्तार, नीमका जेल भेजे गए

Metro Plus