Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

21 अगस्त को भारत बंद के अह्वान पर फरीदाबाद पुलिस की क्या है एडवाइजरी? देखें!

Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 20 अगस्त:
जैसा कि विदित है कि दलित समाज द्वारा माननीय सर्वोच्य न्यायलय भारत के एक आदेश दिनांक 1 अगस्त में अनुसूचित जातियां एवं जनजातियां एक समान वर्ग में नही रखते हुए अन्य पिछडी जातियों के उत्थान के लिए उप-वर्गिकरण करके अलग से आरक्षण रखने बारे आदेशित किया गया।

इस आदेश का विरोध करते हुए 21 अगस्त को दलित समाज द्वारा सम्पूर्ण भारत बंद का अह्वान किया गया है। जिस संबंध में फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि भारत बंद अह्वान के दौरान कानून व्यवस्था को बाधित नही किया जाए और ना ही किसी प्रकार से रोड़ जाम किया जाएगा। आमजन को यह भी सूचित किया जाता है कि नए कानूनों के अंतर्गत दर्ज मामलो को वापस लेने का प्रावधान नही है। कानून तोडऩे, शांति व्यवस्था को बाधित करने, सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचाने व अन्य किसी प्रकार का गैर-कानूनी काम करने की सूरत में नियमानुसार अभियोग पंजिकृत किए जाकर गिरफ्तारी सूनिश्चित की जाएगी। आमजन से फरीदाबाद पुलिस का अनुरोध है कि शांति व्यवस्था को बनाए रखे।



Related posts

आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर महिलाओं ने थामा आप का दामन

Metro Plus

मनोहर लाल ने फरीदाबाद के विकास के लिए कितने करोड़ रूपये का दिया तौफा! देखें?

Metro Plus

विचारों के परिवर्तन से होगा जीवन परिवर्तन: बहन शिवानी

Metro Plus