Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

समाज में फैली बुराईयों को मिलकर किया जा सकता है समाप्त: गरिमा सिंह तोमर

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 28 अक्तूबर: जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह तोमर ने कहा कि समाज में फैली बुराईयों को हम सभी मिलकर ही समाप्त कर सकते हैं। गरिमा सिंह तोमर उनकी इकाई द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनएच-1 तथा एनएच-2 एनआईटी फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने पॉसको एक्ट- 2012 के अन्तर्गत निर्धारित की गई हिदायतों एवं महत्वपूर्ण मुद्धों के सम्बन्ध में विशेष रूप से कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को समाज में होने वाले सैक्सुअल अपराध व बच्चों के प्रति अपराध आदि से निबटने के उपायों बारे विस्तृत रूप से अवगत किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों के कल्याण हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल-कल्याण समिति तथा चाईल्ड हैल्पालाईन नंबर-1098 के माध्यम से आवश्यक कार्य किया जा रहा है। इस नम्बर पर किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकता है और यह सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध रहती है। उन्होंने लड़कियों को जागरूक करते हुए बताया कि वे किस तरह अपनी सहायता कर सकती हैं तथा अपने भाई-बहनों की रक्षा कर सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आवश्यकता पडऩे पर लड़कियां चाईल्ड हैल्पलाईन-1098 पर सम्पर्क करने के अलावा सीडब्लूसी तथा डीसीपीओ कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकती हैं।
तोमर ने इस मौके पर लड़कों को शपथ दिलाई कि वे कोई गलत काम नही करेंगे और नहीं अपने सामने गलत काम होने देंगे। उन्होंने चाईल्ड हैल्पलाईन के बारे में भी बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि यह 24 घण्टे बच्चों की मदद के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने श्रीमती तोमर को अपनी परेशानियों से अवगत कराया जिनका कि उन्होंने मौके पर ही समाधान किया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता यादव तथा बृजबाला ने तोमर सहित उनके सहयोगी अधिकारियों तथा अन्य उपस्थित लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में डीसीपीओ कार्यालय से शिखा शर्मा, चाईल्डलाईन से को-आर्डिनेटर सुनीता तथा उनकी टीम के कई अन्य सदस्यगण व लगभग 800 छात्राएं उपस्थित थी।

OLYMPUS DIGITAL CAMERA
OLYMPUS DIGITAL CAMERA

OLYMPUS DIGITAL CAMERA
OLYMPUS DIGITAL CAMERA

Related posts

….जब निजी स्कूल संचालकों ने गैर-कानूनी रूप से बेच डाली हुडा की एलाटिड जमीन

Metro Plus

देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है शहीद भगत सिंह : विकास चौधरी

Metro Plus

मानव मात्र की सेवा करना ही साईधाम ट्रस्ट का लक्ष्य: मोतीलाल गुप्ता

Metro Plus