Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रशासन की ओर से रन फॉर फन समारोह का आयोजन

महेश गुप्ता
फरीदाबाद,13 नवम्बर:
बाल दिवस के उपलक्ष्य में 14 नवम्बर, 2015 को प्रात: 7:30 बजे से स्थानीय सैक्टर-12 स्थित खेल परिसर में जिला प्रशासन की ओर से रन फॉर फन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त डॉ० अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर जिला के विभिन्न स्कूलों से आमन्त्रित किए गए सैंकड़ों छात्र-छात्राओं के इस खेल परिसर में एकत्रित होने के उपरान्त प्रात: 08:00 बजे समारोह शुरू होते ही सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी तिलक बिधूड़ी देश के प्रथम प्रधानमंत्री व बच्चों के लिए चाचा नेहरू के रूप में विख्यात पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन के सम्बन्ध में उपस्थित बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम से जोडेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके उपरान्त 08: 05 बजे एक विद्यार्थी द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा। 08:10 बजे अतिरिक्त उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया समारोह को सम्बोधित करेंगे। समारोह में 08:15 बजे राष्ट्रीय गान होने के पश्चात 08:20 बजे रन फॉर फन नामक इस दौड़ को फलैग ऑफ किया जाएगा। यह दौड़ खेल परिसर से शुरू होने के पश्चात सेक्टर-13,14 व 15 की विभाज्य सड़क सैक्टर-15 की मार्किट तथा उपायुक्त कैम्प कार्यालय रोड़ सैक्टर-15 व सैक्टर-15, की विभाज्य सड़क से होते हुए वापिस खेल परिसर में आकर सम्पन्न होगी।


Related posts

Rotary Blood Bank की AGM में कई मुद्दे पास किए गए

Metro Plus

अब बिना वर्दी के ऑटो चलाने वाले ड्राइवरों के क्यों काटे जाएंगे चालान?

Metro Plus

GST Return ना भरने पर मिल सकती है व्यापारी को सजा: आयुष अग्रवाल

Metro Plus