Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना ने आयोजित की गल्र्स स्टूडेंटस के लिए सेल्फ डिफैंस की ट्रेनिंग

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद , 24 अक्तूबर: मानव रचना अकैडमिक स्टॉफ कॉलेज ने गल्र्स स्टूडेंटस के लिए सेल्फ डिफैंस ट्रेनिंग का आयोजन किया। यह आयोजन फिनलैंड की जानी-मानी कंपनी यैपजॉन व वीवीडीएन टीम के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर यैपजॉन के सीईओ व फाउंडर ओटो लिन्नाए सीएमओ हइडी रंटाला, सीईओ आशीष देशवाल, सर्विस मैनेजर निकोल लिंडैन, ओपरेटर प्रोपोजल के डॉयरेक्टर जुक्का पिएट्रिनन, वीवीडीएम टीम से प्रशांत सिंह व उनकी टीम व क्रव मागा इंस्ट्रक्टर मौजूद रहे।
इस मौके पर मानव रचना अकैडमिक स्टॉफ कॉलेज एमआरएएससी के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर ब्रिगेडियर रिटायर्ड एस.एन. सेतिया ने इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में हर लड़की को अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम होना चाहिए इसी सोच के साथ गल्र्स स्टूडेंटस के लिए सेल्फ डिफैंस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। क्रव मागा इंस्ट्रक्टर ने इस मौके पर स्टूडेंटस को बेहतर सेल्फ डिफैंस की टैक्नीक के बारे में बताया ताकि वह किसी भी परेशानी के समय इसका प्रयोग कर अपनी सुरक्षा कर सके।
इस ट्रेनिंग में केवल स्टूडेंटस ने ही नहीं बल्कि फैकल्टी व स्टॉफ ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।



Related posts

बेजुबान पशुओं की सेवा करना बहुत बड़े पुण्य का कार्य: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

सर्दी में गरीब लोगों को गर्म कपड़े देना बहुत ही पुण्य का काम: मूलचंद शर्मा

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने रोटरी क्लब के साथ मिलकर चलाया पौधारोपण अभियान

Metro Plus