मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद , 24 अक्तूबर: मानव रचना अकैडमिक स्टॉफ कॉलेज ने गल्र्स स्टूडेंटस के लिए सेल्फ डिफैंस ट्रेनिंग का आयोजन किया। यह आयोजन फिनलैंड की जानी-मानी कंपनी यैपजॉन व वीवीडीएन टीम के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर यैपजॉन के सीईओ व फाउंडर ओटो लिन्नाए सीएमओ हइडी रंटाला, सीईओ आशीष देशवाल, सर्विस मैनेजर निकोल लिंडैन, ओपरेटर प्रोपोजल के डॉयरेक्टर जुक्का पिएट्रिनन, वीवीडीएम टीम से प्रशांत सिंह व उनकी टीम व क्रव मागा इंस्ट्रक्टर मौजूद रहे।
इस मौके पर मानव रचना अकैडमिक स्टॉफ कॉलेज एमआरएएससी के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर ब्रिगेडियर रिटायर्ड एस.एन. सेतिया ने इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में हर लड़की को अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम होना चाहिए इसी सोच के साथ गल्र्स स्टूडेंटस के लिए सेल्फ डिफैंस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। क्रव मागा इंस्ट्रक्टर ने इस मौके पर स्टूडेंटस को बेहतर सेल्फ डिफैंस की टैक्नीक के बारे में बताया ताकि वह किसी भी परेशानी के समय इसका प्रयोग कर अपनी सुरक्षा कर सके।
इस ट्रेनिंग में केवल स्टूडेंटस ने ही नहीं बल्कि फैकल्टी व स्टॉफ ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।