Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादहरियाणा

स्‍कूल बस मिस होने पर क्‍लासमेट ने लिफ्ट देकर दोस्‍तों के साथ 11वीं की छात्रा का किया गैंगरेप

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा ,24अप्रैल:देशभर में नाबालिग लड़कियों के साथ होने वाले यौन हिंसा के मामले थम नहीं रहे है। हालांकि लोगों के रोष को देखकर सरकार ने रेप के खिलाफ कानून को और सख्त बनाया है। लेकिन वह भी कारगर साबित नहीं हो रहा है। मामला ग्रेटर नोएडा का है जहां एक नामी प्राइवेट स्कूल की 11वीं की छात्रा को कार में तीन लोगों ने बंधक बनाकर गैंगरेप किया। आरोपियों में एक पीड़िता एक क्लासमेट शामिल है। ये तीनों आरोपी घंटों इस नाबालिग लड़की को शहर की सड़कों पर घुमाते रहे और देर रात आरोपियों ने छात्रा को नॉलेज पार्क में छोडकर फरार हो गए। पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
यौन हिंसा की शिकार एक नामी प्राइवेट स्कूल की 11वीं की छात्रा है। पुलिस के मुताबिक 18 अप्रैल को लड़की की स्कुल बस मिस हो गई थी। जिसके बाद वह पैदल घर जा रही थी। इसी दौरान पीडि़ता को उसके क्लासमेट अंकित और दो युवक के साथ कार से वहां पहुंचे और घर छोडऩे की बात कह पीडिता को कार में बिठा लिया। छात्रा का आरोप है कि कार में बंधक बनाकर आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया और चलती कार में तीनों ने गैंगरेप किया। वह पुलिस को 18-19 अप्रैल की रात करीब 2 बजे नॉलेज पार्क स्थित गलगोटिया कॉलेज के पास सुनसान सड़क पर मिली। वहां गश्त कर रही नॉलेज पार्क पुलिस की पीसीआर ने छात्रा को अकेला देखकर पूछताछ की तो छात्रा ने पूरी बात बताई।

उसी दिन शाम 3 बजे तक जब बेटी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू कीण् स्कूल से पता चला कि छात्रा चली गई है बाद में परिजनों ने ग्रेटर नोएडा कोतवाली में अपहरण की शिकायत दर्ज कराईण् ग्रेटर नोएडा के डीएसपी अवनीश कुमार ने बताया कि छात्रा के बयान पर के आधार पर गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली हैण् सभी आरोपी फरार हैंण् उनकी तलाश की जा रही हैण्


Related posts

पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट में किसने मारी बाजी, जानने के लिए पढ़े।

Metro Plus

सीमा त्रिखा ने नेहरू ग्राउंड में 22 लाख रूपये की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड़ की शुरूआत की

Metro Plus

Dronacharya Public School ने एक बार फिर बाजी मार 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया

Metro Plus