अपने दम पर पार्षद का चुनाव तो जीतकर दिखाएं सांसद-विधायक
अवतार भड़ाना और कृष्णपाल गुर्जर के बीच छिड़ी राजनैतिक जंग
पूर्व सांसद अवतार भड़ाना का जन्मदिवस समारोह बना राजनैतिक जंग का अखाड़ा
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 15 दिसंबर: मोदी लहर में जीतने वाले सांसद व विधायकों में दम है तो वे अपने दम पर पार्षद का भी चुनाव तो जीतकर दिखाए। अपने नाम पर सांसद व विधायक का चुनाव जीतना तो दूर की बात है। यह कहना था लोकदल, कांग्रेस और फिर इनेलो को छोड़कर अब सत्तासुख भोगने भाजपा में आए पूर्व सांसद एवं गुर्जरों के दिग्गज नेता अवतार भड़ाना का। वीरवार 17 दिसम्बर को तिगांव में राष्ट्रीय गुर्जर विकास मंच के बैनर तले मनाए जाने वाले अपने जन्मदिवस समारोह की तैयारियों को लेकर श्री भड़ाना आज यहां अपने सैक्टर-19 स्थित कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने मौजूदा केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद तथा विधायकों का छुटभैये नेता करार देते हुए अपना राजनैतिक दायरा बहुत बड़ा बताया। भड़ाना ने कहा कि वे फरीदाबाद और हरियाणा के नेता नहीं है बल्कि राष्ट्रीय नेता है तथा गुर्जर सम्राट के नाम से जाने-पहचाने जाने है। श्री भड़ाना ने कहा कि उन्होंने मोहन भागवत और आरएसएस की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाईन की है, उन्हें भाजपा में मंत्री, एमएलए, एमपी तथा किसी पद व पोजीशन की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने अपने को बार-बार भाजपा को छोटा सा प्रचारक बताते हुए कहा कि वे सम्मान की खातिर राजनीति में आए हैं। बाकी रही चुनाव लडऩे की बात तो पार्टी जहां से आदेश करेगी वे वहीं से चुनाव लड़ लेंगे, वे पहले भी बाहर से चुनाव लड़ चुके हैं।
श्री भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद के लोग, सांसद-विधायक उनसे ना डरे कि उनके पार्टी ज्वाईन करने से उन पर बिजली गिरेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फरीदाबाद के लोगों ने उन्हें बनवास पर भेज दिया था जिसके चलते वे अज्ञातवास पर चले गए थे। और अब चौरासीपाल के कहने पर इस अज्ञातवास से वापिस आए हैं। यदि 17 दिसम्बर को उन्होंने अपने कहे अनुसार मुझे सम्मान नहीं दिया तो वे वापिस 17 दिसम्बर के बाद दोबारा अज्ञातवास में चले जाएंगे।
राष्ट्रीय गुर्जर विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवतार भड़ाना से जब यह पूछा गया कि 17 दिसम्बर को मनाए जाने वाले उनके जन्मदिवस समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर आएंगे जैसा कि उनके द्वारा प्रचार किया जा रहा है तो इस सवाल को वो कोई जवाब नहीं दे पाएं। इस समारोह में बाबा रामदेव, झांसी से देश में गुर्जरों के एकमात्र राजा रणजीत सिंह जूदेव, कुंवर पदम सिंह, भाजपा के मोहन भागवत, कृष्ण जी, रामलाल, इंद्रेश, ओम माथूर सहित टॉप-10 शीर्ष नेताओं के अलावा स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित करीब 50 हजार लोगों को इस समारोह में निमंत्रण देने की बात कहते हुए श्री भड़ाना ने कहा कि इस जन्मदिवस समारोह को किसी भी प्रकार की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उनके जन्मदिवस का समारोह तो चौरासी पाल के कहने पर उनके सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए कश्मीर से लेकर मेहसाणा तक, सहारनपुर से लेकर सुदूर राजस्थान तक फैले गुर्जर समाज के लोगों तथा पूरे देश भर की शख्सियतों को निमंत्रण भेजा गया है क्योंकि यह गुर्जर सम्राट अवतार भड़ाना का जन्मदिवस समारोह है।
कृष्णपाल गुर्जर नहीं हैं टॉप-10 में शामिल:-
पूर्व सांसद अवतार भड़ाना से जब यह पूछा गया कि क्या भाजपा के टॉप-10 में कृष्णपाल गुर्जर का नाम आता है तो इस पर उनका पारा एकदम तेज हो गया। गुस्से में उन्होंने कहा कि वो कहां टॉप-10 में आते है भाई। और जब उनसे यह पूछा गया कि गुर्जर सम्राट कौन है, आप या कृष्णपाल गुर्जर। तो उस पर उनका कहना था कि समारोह में आने वाले राजा-महाराजाओं से पूछ लेना कि गुर्जर सम्राट कौन है।
मैट्रो रेल और बदरपुर फ्लाईओवर है मेरी देन:-
फरीदाबाद की लाईफ लाईन माने जाने वाले बदरपुर फ्लाईओवर और मैट्रो रेल को अपनी सौगात बताते हुए उन्होंने कहा कि ये दोनों प्रोजैक्ट उनकी अपनी व्यक्तिगत प्र्रयासों से पूरे हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि इन दोनों प्रोजेक्टों से दोनों पार्टियों का कोई लेना-देना नहीं हैं। यहां यह बात भी रहे कि मैट्रो रेल प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी की देन बताया था। जबकि वास्तव में देखा जाए जो मैट्रो रेल प्रोजेक्ट कांग्रेस की देन था।
जो भी हो, जिस तरह से जन्मदिवस समारोह के नाम पर पूर्व सांसद अवतार भड़ाना अपने चिर-परिचित अंदाज में शक्ति परीक्षण करने जा रहे हैं, उसने फिलहाल भाजपा में राजनैतिक तूफान खड़ा कर दिया है।