महेश गुप्ता
पलवल,10 अक्तूबर: भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार एक जनवरी, 2016 को आहर्ता तिथि मानकर 11 जनवरी, 2016 को अंतिम रूप में प्रकाशित होने वाली मतदाता सूचियों के विशेष समरी पुनरिक्षण कार्य को सुचारू रूप से सफल बनाने के उद्वेश्य से 84 पलवल विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी सतबीर मान ने ग्त दिवस लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया।
उन्होंने बताया कि आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन 15 अक्तूबर, 2015 को सभी प्रकाशन स्थलों पर किया जाएगा। दावे तथा आपत्तियां दर्ज करवाने की अवधि 15 अक्तूबर से 13 नवम्बर, 2015 तक होगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम सभा, स्थानीय स्वशासन तथा आरडब्ल्यूएज की बैठक आयोजित करके मतदाता सूचियों का अवलोकन करने तथा नामों की पुष्टि करने के बारे 20 अक्तूबर तथा 28 का दिन निर्धारित किया गया है। राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेन्टों द्वारा मतदाताओं के दावे-आपत्तियां लेने बारे विशेष अभियान के लिए 25 अक्तूबर तथा 8 नवम्बर के दिन निश्चित किए गए हैं। दावे-आपत्तियों का निपटान 7 दिसम्बर तक कर दिया जाएगा। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को तैयार करने से सम्बन्धित सभी प्रकार के कार्यो को 24 दिसम्बर तक समाप्त करने के फलस्वरूप 11 जनवरी, 2016 को पूरे जिले की सभी मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की आयु पहली जनवरी, 2016 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है और उसका नाम प्रकाशित की गई मतदाता सूची में नहीं है या गलत छपा हुआ है तो वह इस बारे में अपनी आपत्तियां 15 अक्तूबर से 13 नवम्बर, 2015 तक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी या सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अथवा प्रकाशन स्थल पर पदनामित अधिकारी को दी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम अब तक दर्ज नहीं हुए हैं, ऐसे सभी पात्र मतदाता नये पंजीकरण के लिए फार्म-6, मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म-7, संशोधन के लिए फार्म-8 तथा अपना नाम उसी निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में शिफ्ट करवाने के लिए फार्म-8 में आवेदन जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर तथा 8 नवम्बर, 2015 के इस संशोधन अभियान को विशेष अभियान दिवस घोषित किया गया है। इन दिवसों पर बूथ स्तर के अधिकारी अपने सम्बंधित बूथों पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस संशोधन का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं एक सटीक व त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करना है।
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस पूरी प्रक्रिया के दौरान बीएलओज तथा सम्बन्धित अधिकारियों को अपना भरपूर सहयोग दें ताकि पूरे जिले की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां पूर्णत: त्रुटिहीन तैयार करके 11 जनवरी, 2016 को अंतिम रूप में प्रकाशित की जा सकें।
बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग केन्द्र भीम सिंह सहित आरडब्ल्यूएज के पदाधिकारी उपस्थित थे।